Union Budget 2022 Agriculture: एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में फाइनेंशियल ईयर 2022-23 का बजट पेश किया है। इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए कई बड़ी योजनाओं का पिटारा खोला। किसान आंदोलन और कोरोना के बीच इकोनोमी को पटरी पर लाने की चुनौती के बीच इस बजट को पेश किया गया है।
फाइनेंस मिनिस्टर ने बताया कि 2021-22 में रबी और खरीफ फसल को संरक्षण देने के मद्देनजर किसान खातों में 2.37 लाख करोड़ रुपये की एमएसपी ट्रांसफर की जाएगी। वहीं खेती को तकनीक से जोड़ने का विजन भी पेश किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा पीपीपी मॉडल के तहत किया जाएगा। ड्रोन को खेती की मदद के लिए उतारा जाएगा और इसके जरिए न्यूट्रिएंट और कीटनाशक के छिड़काव को भी बढ़ावा दिया जाएगा।